जौनपुर-पुलिस को चकमा दे कर शातिर हथकड़ी सहित फरार

जौनपुर-औरैया कोर्ट में पेशी के बाद आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन से मऊ जिला जेल वापसी के दौरान सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर एक शातिर अपराधी शाहगंज रेलवे स्टेशन से हथकड़ी सहित फरार हो गया। घटना मंगलवार की सुबह तकरीबन चार बजे की है। घटना के 24 घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी आरोपित का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है।औरैया जनपद का निवासी रिकू यादव हत्या का आरोपित है। वह मऊ जिला जेल में एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट मे बंद था। हत्या के मामले में पेशी के लिए आरोपित को औरैया ले जाया गया था। जहां से पेशी के बाद सुरक्षाकर्मी उसे मऊ जेल ले जा रहे थे। स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर ट्रेन सुबह चार बजे पहुंची। यहां ट्रेन का इंजन बदला जाना था। इसी दौरान रिकू यादव सुरक्षाकर्मियों को झांसा देकर हथकड़ी सहित भाग निकला। बदमाश के भागने की जानकारी होने के बाद पुलिस वालों के होश उड़ गए। धीरे-धीरे यह बात फैल गई। स्थानीय पुलिस के हरकत में आने के बाद भी फिलहाल अपराधी का कोई सुराग नहीं लग सका है। जीआरपी चौकी प्रभारी अयोध्या प्रसाद घटना की जानकारी नहीं होने की बात कहते रहे, जबकि कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह ने बताया कि औरैया जनपद से पेशी से लौट रहे एक शातिर के पुलिस अभिरक्षा से फरार होने की सूचना मिली है। मामले की जांच की जा रही है।