गाजीपुर-छात्र प्रिंस राय हत्याकांड का खुलासा, तीन गिरफ्तार

गाजीपुर-भांवरकोल पुलिस ने बीते 28 मई को कोचिंग से लौट रहे आदर्श राय उर्फ प्रिंस राय के हत्याकांड का आज खुलासा कर दिया। भांवरकोल थाना क्षेत्र के तरवां गांव निवसी आदर्श राय उर्फ प्रिंस राय आयु 17 वर्ष पुत्र सीताराम राय मिर्जाबाद गांव स्थित कोचिंग सेंटर में बाइक से कोचिंग पढने गया था। वह सायं 5 बजे घर वापस तरवां आ रहा था तथी मनियां गांव के पास बद्रीनाथ के बगीचे में आदर्श राय उर्फ प्रिंस राय की गोली मारकर हत्या कर दिया गया। इस मामले मे मृतक के पिता सीताराम राय ने मृतक के दोस्त शिवम राय के खिलाफ थाने में लिखित तहरीर दिया था। आज हत्या के मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन अभियुक्तों को हत्या में प्रयुक्त पिस्टल समेत बीरपुर मोड़ से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में अभियुक्तो ने बताया कि मृतक आदर्श राय की गंदी नजर अभियुक्त शिवम राय की छोटी बहन पर थी। घटना के करीब 1 सप्ताह पूर्व कोचिंग से घर वापस आते समय इसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, जिस पर मृतक द्वारा अभियुक्त शिवम राय को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मारा पीटा गया था। तभी से अभियुक्त शिवम राय ने मृतक को रास्ते से हटाने का मन बना लिया था। इसी नियत से वारदात के दिन अभियुक्त शिवम राय अपने साथियों अजीत यादव, अनिल गुप्ता और शुभम राय के साथ मिलकर आदर्श की गोली मार कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने शिवम राय, अनिल गुप्ता और अजीत यादव को गिरफ्तार कर लिया है जबकि शुभम राय फरार चल रहा है।