गाजीपुर-जनपद के कई थानाध्यक्ष इधर से उधर

गाजीपुर-पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद कुमार चतुर्वेदी ने जनपद की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए सोमवार की रात कई थानों के निरीक्षकों व उप निरीक्षकों का स्थानांतरण एक थाने से दूसरे थाने पर कर दिया गया।इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के पीआरओ अब्दुल वसीम को विरनो का थाना प्रभारी बनाया गया है। स्वाट टीम के प्रभारी विश्वनाथ यादव को कासिमाबाद थाना का प्रभारी निरीक्षक तथा नगसर थाना अध्यक्ष सुशील यादव को बरेसर, स्वाट टीम के धर्मवीर सिंह को प्रभारी सर्विलांस/स्वट टीम तथा अनिल पांडे को थाना दिलदारनगर से थाना नगसर का प्रभारी बनाया गया है ।पुलिस कप्तान द्वारा कई थानाध्यक्षों को इधर से उधर किए जाने की खबर से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।