गाजीपुर-दुर्घटना में युवक की मौत ,मुआवजा को लेकर हंगामा

गाजीपुर-बरेसर थाना क्षेत्र में रविवार शाम सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। लखनौवली चट्टी पर तेज रफ्तार कार की चपेट में आया बाइक सवार सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गया। आसपास जुटे लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर उसे अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने हाईवे जामकर हंगामा किया। जानकारी पर पहुंचे एसडीएम ने आश्वासन देकर जाम खुलवाया।करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के मौराअमीरहा निवासी राजेश भारद्वाज की बाराचवर में बेल्डिंग की दुकान थी। वे शाम 5.30 बजे अपने निजी काम के लिए घर से निकले। परसा तिराहीपुर मार्ग पर पैदल जा रहे युवक को बचाने के प्रयास में कार ने सामने आ रही बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार राजेश सड़क पर जा गिरा और चालक कार लेकर फरार हो गया। आसपास जुटे लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को फोन किया। आनन फानन चिकित्सक के पास ले जाया गया लेकिन तब तक उन्होंने दम तोड़ दिया था। हादसे की सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया।

One Comment

Leave a Reply