गाजीपुर- करण्डा तृतीय से चार नें किया नांमाकन

गाजीपुर-मृत जिला पंचायत सदस्य विजय यादव उर्फ पप्पू यादव के निधन से रिक्त करण्डा तृतीय जिला पंचायत सीट पर होने वाले उपचुनाव में आज बुद्धवार को चार प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने वालों में मृतक पप्पू यादव की पत्नी मीरा देवी ने दो सेट पर नामांकन दाखिल किया।पप्पू यादव के भतीजे पंकज यादव ने भी दो सेट में पर्चा दाखिल किया। निर्दलीय प्रत्याशी में के रूप मे गोशन्देपुर इन्टर कालेज के प्रवंधक विनित सिंह व ग्राम सभा सोकनी निवासी मनोज यादव ने एक-एक सेट पर पर्चा भरा। इस उपचुनाव के लिए सात नांमाकन फार्मो की बिक्री हुई थी, जिसमे एक ने किन्ही वजहों से नमांकन दाखिल नही किया। एडीएम राजेश कुमार के कक्ष में सभी नामांकन पत्र दाखिल हुआ। गुरुवार को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी और शुक्रवार को नामांकन की वापसी होगी।