गाजीपुर-बाइक और ट्रक में भिडंत, बाइक जल कर स्वाहा

गाजीपुर। दिलदारनगर थाना क्षेत्र के रक्सहां बाईपास पर बाइक और ट्रक की भिड़ंत के बाद लगी आग से दोनों ही वाहन धूं-धूं कर जल उठे। हादसे में जहां बाइक पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गई वहीं ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से जल गया। हादसे में बाइक सवार तीनों युवक मरते-मरते बच गये लेकिन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा दिलदारनगर थाना क्षेत्र के रकसहा बाईपास का है। रेवतीपुर निवासी दिनेश राय, उसका भाई संजीव राय और जैनद्दीन एक ही बाइक पर सवार होकर दिलदारनगर स्टेशन की ओर जा रहे थे। तभी रास्ते में इनकी ट्रक से भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक ट्रक के नीचे जा फंसी और घर्षण से निकली चिंगारी की वजह से पहले बाईक में आग लगी फिर ट्रक भी आग की जद मे आ गया। थोड़ी ही देर में आग की लपटें ट्रक के अगले भाग में उठाने लगी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। एक्सीडेंट में घायल दिनेश राय की गंभीर हालत को देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।