गाजीपुर-चिकित्सक से मारपीट करने का आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर- होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ0 के०एन० राम के साथ मारपीट और तमंचे की नोक पर जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले में गाजीपुर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी विनय राय को मोहम्मदाबाद से गिरफ्तार किया है। बीती शाम करीब साढ़े तीन बजे नकाबपोश बदमाश तमंचे से लैस होकर चिकित्सक के कार्यालय पहुंचे,और बिना कोई कारण बताए जातिसूचक गाली देते हुए डॉक्टर को मारने- पीटने लगे। एक बदमाश तमंचा दिखाते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा व तमंचा की मुठिया से डा० के शरीर के कई हिस्सों पर प्रहार कर घायल कर दिया। जब कार्यालय के अन्य कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना देने को कहा तो बदमाश उन्हें तमंचा दिखाकर आतंकित कर दिया था। पुलिस ने आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त फार्मासिस्ट बताया जा रहा है।