गाजीपुर-करेंट से मजदूर की मौत

गाजीपुर-खानपुर थाना क्षेत्र के बभनौली ग्राम निवासी गुडडू राम आयु 30 वर्ष की करंट लगने से बुधवार को मौत हो गई थी। मृतक मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। प्रतिदिन की भांति सुबह रोजी-रोटी की तलाश में सैदपुर बाजार में गया था।कोतवाली से मात्र 500 मीटर दूर एक मकान में गांव के ही एक ठेकेदार के माध्यम से गड्ढे की खुदाई कर रहा था। इसी बीच फावड़ा तेज करने के लिए कैलेंडर मशीन पर लगाया। उससे फावड़े को तेज कर रहा था। तभी मशीन में करंट उतर जाने से उसकी मौत हो गई। ठेकेदार उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सैदपुर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। ठेकेदार ने गुडडू को करेंट लगने की जानकारी उनके पिता रजिंदर राम को दी। इसके बाद पूरा परिवार रोते- बिलखते सैदपुर कोतवाली पहुंचा। घटना की जानकारी होने के बाद मृतक के पिता रजिंदर राम ने कोतवाल सैदपुर को तहरीर दी और मृतक अपने पीछे माता-पिता समेत एक तीन साल और एक दो साल का पुत्र छोड़ दिया है। कोतवाली पहुंचे मृतक की मां का रोते-रोते बुरा हाल था।