गाजीपुर-शातिर बाइक चोर गिरफ्तार

गाजीपुर-गोराबाजार चौकी प्रभारी अशोक कुमार मिश्रा ने दो शातिर चोर को दबोच लिया। उन्हें गश्त के दौरान छावनी लाइन तिराहे के पास दो संदिग्ध युवाओं को देखकर रुके ही थे कि पुलिस को देखकर दोनों संदिग्ध पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस टीम ने दौड़ाकर शमशाद अहमद और अनिल सिंह निवासी प्रीतम नगर कॉलोनी को धर दबोचा। दोनों शातिर बदमाशों के पास से चोरी की हीरो होंडा मोटरसाइकिल और दो चाकू बरामद हुए। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे बाइक चोरी कर अपना शौक पूरा करने के लिए बेच देते थे। एसआई अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि एक माह पहले आरकेबीके पेट्रोल पंप के पास से चुराई गई बाइक को आज बेचने जा रहे थे।

Leave a Reply