गाजीपुर-ग्रामीण डाक सेवक संघ का चुनाव सम्पन्न

गाजीपुर-अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ गाजीपुर के सदस्यों की एक आवश्यक बैठक प्रधान डाकघर गाजीपुर के परिसर में संपन्न हुई। बैठक में मंडलीय सचिव स्वर्गीय अशोक सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने के साथ-साथ नये मंडलीय सचिव के पद पर उपेंद्र नाथ सिंह को निर्विरोध निर्वाचित किया गया ।नवनियुक्त मंडलीय सचिव ने अपने संबोधन में उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि” मैं पूरी निष्ठा से संगठन द्वारा दिए गए दायित्व का निर्वहन करुंगा तथा संगठन के सभी सदस्यों को अपने परिवार की तरह रख्खुगा। संगठन के सदस्यों का जैसे हित होगा वैसा ही कार्य करूंगा “।बैठक में घनश्याम सिंह अध्यक्ष, महेंद्र नाथ उपाध्यक्ष ,सतीश सिंह यादव संगठन मंत्री, प्रमोद कुमार, अंजनी चौबे,रमाशंकर यादव,विनय नाथ पान्डेय, विनोद सिंह, वकील यादव,ओंकार नाथ राय,उमेश राम,राधेश्याम यादव, आदि सैकड़ो डाक कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता बब्बन सिंह प्रा०उपाध्यक्ष तथा संचालन शिवप्रकाश सिंह ने किया।