गाजीपुर-तुंम लाजबाब हो विरेन्द्र

गाजीपुर: कल दिनांक-05/10/2019 को दोपहर लगभग ढ़ाई बजे एक अज्ञात वृद्ध व्यक्ति जिनकी उम्र लगभग 65 वर्ष विशेश्वरगंज के पास किसी अज्ञात वाहन के धक्के से गिरकर गम्भीर रुप से घायल होकर बेहोश हो गए जिनको शहर कोतवाल धनन्जय मिश्रा जी, गोराबाजार चौकी इंचार्ज अशोक मिश्रा जी और मेरे सहयोग से शहर कोतवाल महोदय अपने वाहन से जिला अस्पताल पहुँचाये और चले गए फिर मैं इमरजेंसी ब्लॉक के डॉ0 एस.पाल जी को दिखाकर फार्मासिस्ट गुप्ता जी और वार्डबॉय सूर्या जी से दवा, सुई, मलहन, पट्टी कराकर सर्जिकल वार्ड के बेड नम्बर 19 पर भर्ती करा दिए इनके पास चश्मे के डिब्बे में कागज पर लिखे कुछ फोन नम्बर मिले बहुत कोशिशों के बाद इनके घर वाला का पता चला और उनसे बात हुई इनका नाम-लल्लन तिवारी जी पुत्र-राम अवतार जी पता-जंगीपुर चला जो कि दिमागी रुप से कमजोर है फिर मैं इनके घर वालो के आने का इंतजार करता रहा रात्रि 8 बजे ये होश में आये और इनके घर वाले कुछ देर में आ रहे है आ रहे है कहते कहते रात्रि 10 बजे अस्पताल आये मैं इनके घर वालों की आने की सूचना गोराबाजार चौकी इंचार्ज अशोक मिश्रा जी को दिया और मैं अपने घर वापस आ गया पहले से स्वास्थ्य में कुछ सुधार है।
ईश्वर इनको पूर्ण रुप से स्वस्थ करें। ( समाजसेवी कुँवर विरेन्द्र सिह के फेसबुक वाल से)