गाजीपुर- प्रेमिका के धरने के बाद दोनों हुए एकदूसरे के

गाजीपुर-आज शहर के साईबाबा मन्दिर मे सुखान्त हुए कहानी का पुर्वभाग यह है कि सदर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत आने वाले ग्राम रूहीपुर निवासी संदीप कुशवाहा पुत्र हनुमान कुशवाहा का गांव की लड़की सुमन कुशवाहा पुत्री विजय कुशवाहा से आज से चार वर्ष पुर्व प्रेम हो गया।चार वर्ष तक दोनो प्रेमी-प्रेमिका चोरी-छुपे मिलते रहे और प्रेमालाप करते रहे। प्रेम के नशे चूर दोनो प्रेमी कुछ दिन पुर्व गाजीपुर शहर के फुल्लनपुर मुहल्ले में किराए के मकान में पति-पत्नी की तरह रहने लगे। 24 जूलाई को संदीप सुमन को किराए के मकान में छोडकर फरार हो गया। 25 जूलाई को सुमन ने सदर कोतवाली गाजीपुर में सिकायत दर्ज कराया। लेकिन जैसा की अक्सर सामान्य मामलों में पुलिस का व्यवहार होता है वैसा इस मामले भी हुआ।सदर कोतवाली पुलिस ने सुमन को समझा-बुझा कर फुल्नपुर के मकान म़े रहने को इस सर्त पर मना लिया कि पुलिस शिघ्र ही संदीप को खोज निकालेगी। 25 जुलाई से लेकर शनिवार तक पुलिस के आश्वासन पर भरोसा करके बैठने के साथ-साथ पुलिस के बिभिन्न अधिकारियों के यहां न्याय के लिए चक्कर लगाती रही। अन्त में थकहार कर रविवार 6 अक्टूबर को रूहीपुर स्थित प्रेमी के घर के सामने धरने पर बैठ गयी। सुमन के धरने पर बैठते ही संदीप के परिजन घर मे ताला लगाकर फरार हो गये। सुमन के धरने पर बैठने की खबर जब मिडिया को हुई तो इसे ब्यापक तवज्जो मिला। इसके बाद पुलिस ने संदीप को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया।आज जेल से बाहर आने पर दोनों बालिग प्रेमियों ने शहर के साई मन्दिर मे शहर कोतवाल सहित अन्य पचासों लोगों के उपस्थित में शादी कर लिया।