गाजीपुर-इन छात्रनेताओं का पर्चा खारिज करने का पुलिस ने किया अनुरोध

गाजीपुर- छात्रसंघ का चुनाव लड़ रहे कुछ प्रत्याशियों पर अपराधिक मुकदमा दर्ज होने के कारण स्थानीय अभिसूचना ईकाई (एलआईयू)ने स्वामी सहजानंद महाविद्यालय पीरनगर तथा स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोराबाजार के छात्रसंघ चुनाव अधिकारियों से पर्चा खारिज करने का अनुरोध किया है।प्राप्त विवरण के अनुसार एलआईयू इंस्‍पेक्‍टर सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोराबाजार मे छात्रसंघ चुनाव मे पुस्तकालय मंत्री पद के प्रत्‍याशी श्रीकांत कुमार पुत्र सुदर्शन राम के खिलाफ नोनहरा थाने मे धारा 147, 323, 504,506,452 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज है। वहीं कृषि संकाय प्रतिनिधि के लिए अनिल सिंह यादव पुत्र नंदलाल यादव के खिलाफ कासिमाबाद थाने में धारा 393, 504 के तहत मुकदमा दर्ज है।सहजानंद महाविद्यालय पीरनगर में अध्यक्ष पद प्रत्‍याशी के रूप अपरिहार्य कारण से नांमाकन न करने वाले संदीप यादव पुत्र कन्‍हैया सिंह यादव के खिलाफ मुहम्‍मदाबाद थाने में धारा 147, 148, 323, 325, 504, 427 तथा अध्‍यक्ष पद का प्रत्‍याशी पुष्‍पेंद्र यादव पुत्र बृजभूषण यादव के खिलाफ मुहम्‍मदाबाद थाने में धारा147, 148, 323, 325, 504, 427 मुकदमा दर्ज है।

Leave a Reply