गाजीपुर- नई बाइक पर चढता कि उससे पहले लूटेरों ने लूट लिया

गाजीपुर-खानपुर थानाक्षेत्र के गोपालपुर गांव के पास रात में बदमाशों ने तमंचा दिखाकर युवक की नई बाइक लूट ली और फरार हो गए। घटना में घायल युवक ने को पुलिस को सूचना देने के साथ ही अपने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा। सादात निवासी अरूण मौर्य पुत्र अच्छेलाल मौर्य नई बाइक खरीदने के लिए वाराणसी गया था,वहां से बाइक खरीदकर रात करीब 8 बजे वो वापस आ रहा था। अभी वो गोपालपुर के पास ही पहुंचा था कि तभी पल्सर सवार दो बदमाश आए और धक्का मारकर उसे गिरा दिया। जिससे वो गिरकर घायल हो गया। इसके बावजूद उठकर जैसे ही उसने विरोध करना चाहा तो बदमाशों ने उस पर तमंचा तान दिया ओर उसकी नई बाइक लेकर फरार हो गए। घटना के बाद अरूण लोगों की मदद से खानपुर थाने पर पहुंचा और तहरीर दी। इसके बाद उपचार कराया। वहीं सरेराह इस तरह की घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।

Leave a Reply