गाजीपुर- 30 रू०मे से 13 रूपया भी खर्च नहीं कर रहे भ्रष्ट कर्मचारी

गाजीपुर- छुट्टा विचरण करने वाले निराश्रित गोवंश के लिए प्रशासन द्वारा चारा-पानी की समुचित व्यवस्था न करने के विरोध में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा द्वारा बिरनो थाना क्षेत्र के भड़सर बाजार में आज सोमवार को जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 24 पर जाम लगाकर धरना दिया।तीन घण्टे बाद दोपहर 2 बजे नयाब तहसीलदार सदरऔर बिरनो थानाध्यक्ष वसीम खान के एक सप्ताह में गोवंश की उचित व्यवस्था करने पर जाम समाप्त किया।जाम से सड़क कर दोनों तरफ वाहनों की दो किलोमीटर लंबी कतार लग गई। भड़सर बाजार में लगभग 200 की संख्या में छुट्टा गोवंश सड़क पर ही महीनों से अपना ठिकाना बनाये हुए है और चारे-पानी के अभाव में मरने के साथ-साथ किसानों की फसल को भी नुकसान पहुँचा रहे है। प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के बार-बार चेतावनी और निर्देश के बाद भी जिला प्रशासन महीनों बाद भी निआश्रित पशुओं की कोई व्यवस्था नही कर रहा है। राजकुमार सिह ने कहा कि शाशन प्रति गोवंश के चारे के लिए प्रति पशु प्रतिदिन रुपये 30/की दर से देता है लेकिन भ्रष्टाचार मे लिप्त सरकारी कर्मचारी उसमें से प्रतिदिन प्रति पशु 13 रूपया भी नहीं खर्च कर रहे है। इस अवसर पर गोलू सिंह, अमित सिह, सूरज सिंह, रानू सिह, भीम सिंह, शेषनाथ सिंह, अंकित सिंह, दया सिंह, अजय सिंह, बुलेट सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं संग भारी संख्या में पिडित किसान मौजूद थे।