गाजीपुर-हमलावरों नें चलती ट्रेन से युवक को फेंका, युवक की मौत

गाजीपुर-सादात थानाक्षेत्र के ग्राम मांहपुर में अपनी बहन के घर अपने चचेरे भाई के साथ आये आजमगढ़ जनपद के थाना मुबारकपुर के ग्राम गजहरा निवासी राजीव गौतम आयु 31वर्ष को पुरानी रंजिश के चलते हुरमुजपुर हाल्ट स्टेशन के पास आज मंगलवार को कुछ लोगों ने चलती पैसेंजर ट्रेन से बाहर फेंक दिया। दर्जनों की संख्या में ट्रेन मे सवार मनबढ़ो ने बुरी तरह से पिटाई करने के बाद उसे आपातकालीन खिड़की से बाहर फेंककर मौत के घाट उतार दिया। ट्रेन के अंदर यात्रियों के सामने हुई इस खौफनाक घटना से लोग दहल गये। घटना में चचेरा भाई घायल हो गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस व जीआरपी पुलिस की टीम पहुंच कर लाश को अपने कब्जे मे ले लिया। राजीव मंगलवार को मऊ जाने वाली 55122 पैसेंजर ट्रेन मे अपने चचरे भाई श्रीकांत के साथ माहपुर से ट्रेन पर सवार हुआ था तथा सादात रेलवे स्टेशन पर उसी डिब्बे में मऊ के इस्लामपुर निवासी इरफान भी अपने एक दर्जन से ज्यादा साथियों के साथ चढ गया। सादात से ज्यो ही ट्रेन खुली तो राजीव व चचरे भाई की इरफान व उसके साथियों ने पिटाई शुरू कर दी। हुरमुजपुर हाल्ट से जखनियां की तरफ जब ट्रेन रवाना हुई तो राजीव को हौसलाबुलंद हमलावरों ने आपातकालीन खिड़की से निचे फेंक दिया। जिससे राजीव की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। ट्रेन के जखनियां स्टेशन पर रुकते ही हमलावर फरार हो गये।