गाजीपुर-दिवार में दबने से महिला की मौत

गाजीपुर- दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव में शनिवार के सुबह मूसलाधार बारिश की वजह से कच्चे मकान की दीवार भरभरा कर गिर गई। जिसमे कंचनपुर निवासी महिला ज्ञानती देवी आयु 45 वर्ष पति जीवधन राम घायल हो गई थी। ज्ञानती देवी के उपर जब दिवाल गिरी उस वक्क्त वह खाट पर सो रही थी।हादसे के बाद पति व बच्चों ने जब शोर मचाया तो ग्रामीणों ने जाकर मिट्टी को हटाकर किसी तरह ज्ञानती देवी को बाहर निकाला।सांस चलती देख कर परिजन उन्हे तत्काल आजमगढ़ अस्पताल ले गए। जहां पर इलाज के दौरान रात 10:00 बजे ज्ञानती देवी की मौत हो गई। घर पर लोगों का रो-रोकर बुरा हाल था ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला बेहद गरीब परिवार से है।उनके पति जीवधन राम मेहनत मजदूरी करके परिवार का जीविकोपार्जन चलाते थे। ज्ञानती देवी की मौत से परिवार पर पहाड़ टूट पड़ा।

Leave a Reply