गाजीपुर-लगातार जारी है संजय सिंह का सेवा समर्पण

गाजीपुर- इस महामारी के चलते लॉक डाउन में आज दसवें दिन समाजसेवी व पूर्व सभासद संजय सिंह ने आरटीआई मैदान में फसें 10 मजदूरों को राहत सामग्री देते हुए लंच पैकेट भी दिया। संजय सिंह ने बताया कि आज 250 लंच पैकेट तसमई व पानी का बोतल वितरण किया गया।उन्होंने कहा कि रोज की भांति आज भी गरीब,असहाय सहित अपने जिन्दगी को खतरे ने डाल कर इस महामारी में ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मी, व सफाई कर्मियों में लंच पैकेट दिया गया।संजय सिंह ने कहा कि आज नगर के लगभग सभी चौराहे,पीजी कॉलेज चौराहा, विकास भवन चौराह,प्रकाश नगर,चुंगी,सिचाई विभाग, सिकन्दर पुर, कचहरी, महुआ बाग,एलआईसी चौराहा,कोतवाली,टाउनहाल, रौजा,मिश्र बाजार, विशेश्वर गंज,लंका पर लंच पैकेट दिया गया वहीं उन्होंने ने बताया की इसके अलावा मलिन बस्तियों में भी लंच पैकेट दिया गया।
इस राहत कार्य में- शिशु सिंह,अभयराज सिंह,राजन आर्य, ऋषभ मुकुंद, संतोष चौधरी, लोक चौधरी, चुन्नू चौधरी सहित राम प्रकाश चौहान थे।

Leave a Reply