अन्य खबरें

गाजीपुर-प्रभारी मंत्री के सामने लगे जमकर पुलिस के खिलाफ नारे

गाजीपुर। प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला रविवार को नगसर थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव में पहुंचे। पुलिसिया कार्रवाई से पीड़ित पूर्व सैनिक अजय कुमार पांडेय के परिवार से मिले। घटना के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर सरकार और शासन गंभीर है। मामले की जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मीडिया से बातचीत में प्रभारी मंत्री ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के निर्देश पर पीड़ित परिवार से मिलने के लिए आया हूं। परिजनों से घटना के संबंध में बातचीत कर पूरी जानकारी ली। इसकी रिपोर्ट सीएम को दूंगा। कहा कि इस घटना को लेकर सरकार पूरी तरह से गंभीर है। मामले की गंभारता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश कुमार को लाइन हाजिर करने साथ ही उपनिरीक्षक कृष्णा यादव को भी हटा दिया गया है। पूछताछ में पीड़ित पूर्व सैनिक अजय कुमार पांडेय के परिवार ने बताया कि उनके ऊपर पुलिस द्वारा फर्जी मुकदमा कायम किया गया है। जमानिया एसडीएम सत्यप्रिय सिंह और सीओ जमानिया सुरेश शर्मा की दो सदस्यीय टीम मामले की जांच करेंगी। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, वह कार्रवाई से बच नहीं पाएगा। यदि पीड़ित परिवार के खिलाफ फर्जी मुकदमा किया गया होगा तो वापस होगा। पीड़ित परिवार जिस तरह की कार्रवाई चाहेगा, होगी। कुछ लोगों द्वारा जातिवाद का शोर मचाने पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि हम लोग जातिवादी बातों को स्थान नहीं देते है। पीड़ित ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने दर्ज मुकदमा वापस लेने, दोषी थानाध्यक्ष समेत उपनिरीक्षक व अन्य पुलिस कर्मियों की बर्खास्तगी के साथ ही उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराने और परिवार के सभी पिड़ितों का रि-मेडिकल विडियो ग्राफी की निगरानी में कराने का अनुरोध किया। इस पर प्रभारी मंत्री ने आश्वस्त किया कि उनकी सभी मांगों को पूरा किया जाएगा। इस मौके पर जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य, एडीएम राजेश सिंह, जमानिया एसडीएम सत्यप्रिय सिंह, जमानिया सीओ सुरेश शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष भानूप्रताप सिंह, पूर्व छात्र नेता विवेकानंद पांडेय, एसपीआरए ग्रामीण अनिल कुमार झा, सीएमओ डा. जीसी मौर्या, तहसीलदार जमानिया आलोक कुमार, कृष्णविहारी राय, ओंमप्रकाश राय सहित अन्य लोग मौजूद रहे। उधर प्रभारी मंत्री के पहुंचने पर ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपने रोष का इजहार किया।

Leave a Reply