गाजीपुर-डीपीआरओ से मिला प्रतिनिधि मण्डल, घोटाले की जाँच हेतू

गाजीपुर- विकासखंड सादात के ग्राम चकफरीद के निवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल नवीन चौहान के नेतृत्व में जिला पंचायत राज अधिकारी से विकास भवन स्थित कार्यालय मे मिला। प्रतिनिधिमंडल ने ग्राम प्रधान, सचिव व स्वच्छताग्राही पर अनियमितता करने का आरोप लगया।
प्रतिनिधि मण्डल के अनुसार ग्राम सभा मे 459 सौचालय का पैसा आहरित किया गया है लेकिन मात्र 150 सौचालय का ही निर्माण कराया गया है।निर्मित सौचालयों मे घटिया निर्माण सामाग्री का उपयोग किया गया है।अनेक लाभार्थियों का गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है, ऐसे अनेक शौचालय हैं जिनके ऊपर आज तक छत ही नहीं ढाली गई है।अनेक ऐसे सौचालय है जिनमें आज तक दरवाजा नहीं लगा है लाभार्थी कपडे के परदा से ओट कर के सौचालय का उपयोग करते है। प्रतिनिधि मण्डल ने जिला पंचायत राज अधिकारी से अनुरोध किया कि इस घोटाले की जांच किसी संबंधित अधिकारी को नियुक्त कराकर दोषियों के खिलाफ उचित वैधानिक कार्यवाही करने का कष्ट करें। प्रतिनिधिमंडल में सुभाष, किशोरी, किशन,हरिबंस,नशीब राम,बेचू-राम, मुनीम राम,सरवन,पल्टू,बृजेश, चंदन, राहुल, गोविंद, छोटू, ऋषि, लाल बहादुर, लालू ,विनोद, अमरजीत, चन्द्रशेखर इत्यादि लोग शामिल थे।( गाजीपुर की हर खबर अखबार से पहले आप के स्मार्टफोन पर पढने हेतू लिंक को क्लिक करें और गुगल प्ले स्टोर से डाऊनलोड करें-https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ghazipurtoday.qtriangle