गाजीपुर-सितम्बर के प्रथम सप्ताह में हमीद सेतु का मरम्मत होगा पुरा

गाजीपुर। गंगा नदी पर स्थित हमीद सेतु का कई दिनों से मरम्मत का काम चल रहा है। इसका जायजा लेने के लिए मंगलवार की देर शाम एनएचएआई वाराणसी के परियोजना निदेशक डा. समर बहादुर सिंह अपने मातहतों के साथ पहुंचे। उन्होंने धीमी गति से चल रहे कार्यों में तेजी लाने का निर्देश देने के साथ ही सेतु पर जगह-जगह चल रहे मरम्मत कार्यों का बारीकी से अवलोकन किया। इस बीच वह सेतु पर मरम्मत के दौरान टाप-अप स्लैब को खोदकर उसपर रखे गए लोहे के प्लेट को देख नाराजगी व्यक्त की। इसे हटा उस जगह कांक्रिट करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान सेतु पर जगह-जगह बने ब्रेकर, पुल के दोनों तरफ जमा सील्ट हटाने का निर्देश दिया। मरम्मत में जुटे संबंधित कंम्पनी के इंजीनियर को निर्देश दिया कि माह के अंत तक मरम्मत का काम हर हाल में पूरा कर लिया जाए। कहा कि मरम्मत का काम दो शिफ्टो में दिन-रात किया जाए। आपको बता दे कि हमीत सेतु के मरम्मत कार्य पिछले तीन जुलाई से चल रहा है। जिला प्रशासन द्वारा अगस्त के अंतिम सप्ताह तक मरम्मत को लेकर वाहनों का रूट डायवर्जन किया गया, लेकिन 41 दिन बीत गए, मगर आज तक एक भी बेयरिंग नहीं बदली जा सकी। इसको लेकर क्षेत्रीय आमजन में विभाग एवं मरम्मत में जुटी कंम्पनी सहित जिला प्रशासन के प्रति नाराजगी बढ़ रही है। इस संबंध में एनएचएआई वाराणसी के परियोजना निर्देशक डा. समर बहादुर सिंह ने बताया कि पुल का मरम्मत कार्य अगले माह के प्रथम सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद पुल वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। बहरहाल इसका अंतिम निर्णय जिला प्रशासन को करना है। कहा कि यदि ओवरलोड वाहनों पर रोक नहीं लगी तो भविष्य में भी सेतु की क्षतिग्रस्त होने की संम्भावना उत्पन्न हो सकती है। इस मौके पर इंजीनियर पराग पटेल, सुरेश पाल, तपन कुमार ठक्कर, सुरेश कुमात आदि मौजूद रहे।