गाजीपुर-सांप के काटने से युवक की मौत

गाजीपुर-बिलंब से प्राप्त सूचना के अनुसार सादात थानाक्षेत्र के सेमरौल गांव में मंगलवार की रात घर के बाहर बैठे युवक को सांप ने काट लिया। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने पर उसे आजमगढ़ स्थित पीजीआई ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव का जलप्रवाह कर दिया। गांव निवासी सुजीत यादव 18 पुत्र राजबली यादव मंगलवार की अपने घर के बाहर तख्त पर बैठा था और उसका पैर नीचे लटक रहा था। इस बीच संभवतः उसके पैर में सांप ने काट लिया। कुछ चुभता हुआ मालूम होने पर उसने नीचे देखा लेकिन कुछ नहीं दिखा। जिस पर परिजनों को पता चलने पर वो भी सांप को ढूंढने लगे। इस बीच उसकी हालत बिगड़ने लगी तो उसे तत्काल आजमगढ़ ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने मान्यता के अनुसार गंगा नदी में शव का जलप्रवाह कर दिया।