अन्य खबरें
गाजीपुर-तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर। नोनहरा पुलिस ने रविवार को अवैध शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि क्षेत्र के रुकुंदीपुर तिराहा के पास शाम करीब साढ़े पांच बजे दो लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 40 लीटर कच्ची शराब बरामद किया। बताया कि गिरफ्त में आए अभियुक्त अरजानीपुर निवासी प्रमोद सिंह कुशवाहा और नोनहरा निवासी नसीम शामिल है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि लम्बे समय से कच्ची शराब बनाने और बेचने का काम में लिप्त है। दोनों का संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक हरिप्रकाश यादव, कांस्टेबल पिंटू पटेल और कां. मनीष तिवारी शामिल रहे।