अन्य खबरें

गाजीपुर-युवक का मिला शव,हत्या की आशंका

गाजीपुर। जमानिया कोतवाली क्षेत्र के धुस्का गांव के बाहर स्थित कुआ के भीटे पर बुधवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। जानकारी के अनुसार सुबह करीब सात बजे धुस्का गांव के बाहर स्थित कुआ के भीटा के पास कुछ लोगों ने एक युवक का शव देखा। कुछ ही देर में वहां लोगों की भीड़ लग गई। मृतक की पहचान लोगों ने इसी गांव के निवासी मदनचंद बनवासी (35) के रूप में करते हुए इसकी जानकारी परिजनों को दी। कुछ ही देर में परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। परिवार के लोगों इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार से घटना के संबंध में पूछताछ की। मृतक की पत्नी सुगिया देवी ने बताया कि मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे गांव का ही एक व्यक्ति घर से बुलाकर खेत पर करने के लिए ले गया था। जब देर रात तक पति घर नहीं लौटे तो हम लोगों ने इधर-उधर उनकी तलाश किया, फिर सोचा कि शायद कहीं रुक गए होंगे और सुबह आ जाएंगे, लेकिन सुबह वह मृत मिले। मृतक के भतीजे ने बताया कि कान से खून बहा हुआ था और शरीर में कई जगहों पर चोट के निशान थे। इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हत्या की गई है। ग्रामीण शव को कब्जे में लेने के लिए पुलिस को रोकने लगे। पुलिस किसी तरह शव को कब्जे में लेकर कोतवाली लाई। इसके बाद परिजनों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण कोतवाली पहुंच गये और शव को पीएम के लिए ले जाने से रोकने लगे। इस पर पुलिस ने समझा-बुझाकर किसी तरह से शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजा। परिजनों ने आरोप लगाया कि मृतक मदनचंद ने गांव के ही एक युवक को कुछ पैसे उधार दिया था। जिसको कई दिनों से वापस मांग रहा था। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि मृतक के शरीर पर कही चोट के निशान नहीं है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने पर मामले की छानबीन शुरु की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।

Leave a Reply