गाजीपुर- फंसे विहारी यूपी में

गाजीपुर-दो ठगों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पहले जमकर धुना,फिर उन्हें पुलिस के हवाले दिया।मालूम हो कि कासीमाबाद थाना क्षेत्र के कलौरा गांव में सोमवार की शाम को दो युवक पल्सर बाइक पर सवार होकर पहुँचें जो महिलाओं के श्रृंगार का समान बेचने का काम कर रहे थे।समान बेचते समय ही गांव की एक महिला का सोने का मंगलसूत्र व कान की बाली साफ करने के नाम पर ले लिए और भागने लगे।लोगों के शोर मचाने पर ग्रामीण युवकों द्वारा पीछा करने पर दोनों को महाहर धाम बाजार में पकड़ लिया गया ।ग्रामीणों ने तो पहले जमकर धुनाई किया फिर मरदह पुलिस को बुलाकर सुपुर्द कर दिया।थानाध्यक्ष कमलेश पाल ने बताया कि पकड़े गए युवको में एक का नाम विकास कुमार व दूसरे का नाम कन्हैया कुमार निवासी-नाकाडिह जिला बेगुसराय बिहार के है।दोनों से पूछताछ की जा रही है।कासीमाबाद पुलिस को सूचना दे दी गयी हैं।उन्हें सुपुर्द कर दिया जायेगा।