अन्य खबरें

गाजीपुर-ध्वस्त होगा मुख्तार अंसारी का गजल

गाजीपुर-काफी दिनों से चर्चा का बिषय बना मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्सां अंसारी व उनके दोनों बेटों अब्बास व उमर अंसारी के नाम से संचालित ग़ज़ल होटल ध्वस्त होगा। गुरुवार को एसडीएम सदर कोर्ट ने या फैसला सुनाया है।कोर्ट ने अफ्शां अंसारी को खुद इसे गिराने के लिए एक सप्ताह का समय अंसारी परिवार को दिया है। यदि अवधि में इन लोगों ने होटल को नहीं गिराया तो प्रशासन उसे ध्वस्त करायेगा। इस ध्वस्तीकरण मे जो खर्च आएगा उसे भी इन्हीं लोगों को देना होगा। होटल को गिराने के लिए एसडीम कोर्ट ने नगर पालिका परिषद को नामित किया है।गाजीपुर शहर के महुआ बाग में स्थित होटल ग़ज़ल की जांच में एसडीएम सदर को नक्शा और जमीन की खरीद व बिक्री में भी अनियमितता मिली थी। सदर एसडीएम कोर्ट ने कई दिनों तक सुनवाई के बाद गुरुवार को होटल के ऊपरी तल व आंतरिक हिस्से को जमींदोज करने का फैसला सुनाया। जून माह में ही होटल के नक्शे को निरस्त कर दिया गया था। जमीन की खरीद बिक्री मे अनियमितता पर मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शां दोनों बेटों उमर व अब्बास सहित 12 लोगों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज है।

Leave a Reply