गाजीपुर-अपने गांव में पब्लिक एड्रेस सिस्टम स्थापित करें-सीएम

गाजीपुर -18 अक्टूबर 2020 , प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा आज महिला सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन प्रदेश के महिला ग्राम प्रधान, ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य एवं अन्य महिला जनप्रतिनिधियों से नारी शिक्षा सम्मान एंव स्वावलंबन अभियान के अन्तर्गत एन आई सी सभाकक्ष संवाद किये।
उन्होंने पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के द्वारा कोविड-19 से रोकथाम एवं बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जनपद में नगर पालिका अध्यक्ष ,ग्राम क्षेत्र पंचायत सदस्य जो चुनौतियों का सामना करते हुए बेहतर कार्य कर रही हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि अपने वार्ड मेंबरों के साथ उनके वार्ड का भ्रमण करें तथा वहां की समस्याओं को निराकरण करें। उन्होंने कहा कि जब तक कोई कोराना वायरस की दवा या वैक्सीन नहीं आ जाती है तक तक लोगों को जागरूक करें तथा स्वच्छता अपनाएं। इसके लिए दो गज की दूरी मास्क है जरूरी पर कार्य करते हुए नियमित हाथों को धोने तथा सैनिटाइज करने से कोविड-19 से हम बच सकेंगे। उन्होंने नगर पालिका क्षेत्र में सड़क नियमों के पालन के प्रति जागरूकता अभियान चलाने के लिए भी निर्देशित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वे अपने गांव में पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम स्थापित करें। सुबह शाम लोगों को भजन एवं देश भक्ति गीत सुनाई जाएं। इसके साथ ही इसका उपयोग किसी विशेष बैठक या कार्यक्रम के लिए कार्यक्रम स्थल पर बुलाए जाने के लिए, जानकारी देने के लिए किया जा सकता है। उन्होने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि इस अभियान का साप्ताहित समीक्षा की जाये।
मा० मुख्यमंत्री जी के वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान एनआईसी में जिलाधिकारी एम पी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्त, जनपद नोडल अधिकारी अर्चना गहरवार सदस्य राज्य महिला आयोग उ0प्र0 लखनऊ, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, डी आई ओ एन आई सी, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, शशि कला उपाध्याय ग्राम प्रधान क्यामपुर, लक्ष्मी पाण्डे ग्राम प्रधान ईशुपुर, संजू सिंह ग्राम प्रधान डढवल, माधुरी यादव ब्लाक प्रमुख विकास खण्ड देवकली, डा0 निधि मौर्या ब्लाक प्रमुख मरदह, अर्चना सिंह ग्राम प्रधान बरहोपुर, श्रीमती मीरा ग्राम प्रधान बिरनो, श्रीमती कंचन राजभर जिला पंचायत सदस्य मरदह, डा0 प्रतिमा सिंह जिला पंचायत सदस्य जखनियां प्रथम, श्रीमती आरती गुप्ता ग्राम प्रधान, उपस्थित थे।