अन्य खबरें

गाजीपुर-भतीजे की गोली से चाचा की मौत

गाजीपुर-मरदह थाना क्षेत्र के ग्रामसभा बोगना में उस समय हड़कंप मच गया जब बोगना गांव निवासी अनिल सिंह आयु 46 वर्ष पुत्र स्वर्गीय शंभू सिंह की घर में घुसकर गांव के ही दबंग ने उनको गोली मार दी और मौके से फरार हो गया।खुन से लथपथ अनिल सिंह को आनन-फानन में परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । अनिल सिंह के भतीजे राजकुमार सिंह और गांव के ही हरिकेश राम के पैर में गोली लगी है। दोनों का इलाज चल रहा है।घटना के बाद हाहाकार मच गया हत्या के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है जो मुम्बई मे शुरू हुई।अनिल सिंह मुम्बई मे रह कर वहां कम्पनियों में लेबर सप्लाई का कार्य करते थे।अनिल सिंह का परिवार मूलतः मुम्बई मे ही रहता है।मृतक की पत्नी सीमा सिंह, पुत्र अंकित, सन्नी सिंह तथा बडे भाई कल्पनाथ सिंह का रो-रो कर बुरा हाल है। गोलीबारी की जानकारी मिलते ही एसपी ग्रामीण, सीओ कासिमाबाद, थानाध्यक्ष विरनो, मरदह दुल्लहपुर भारी पुलिस बल के साथ बोगना गांव मे पंहुच कर घटना का जायजा व जानकारी लिया। अनिल सिंह फिरहाल वाराणसी में जमीन की रजिस्ट्री कराने आये थे। ग्रामीणों के अनुसार हमलावर और मृतक अनिल सिंह मे चाचा-भतीजे का रिस्ता है।

Leave a Reply