अन्य खबरें

गाजीपुर-बंदरों के चलते गयी बृद्ध की जान

गाजीपुर। गहमर थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार स्थित न्यू मार्केट भदौरा में मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे कपड़ा सुखाने के लिए छत पर गई वृद्धा को बंदरों ने दौड़ा लिया, जिससे वह अनियंत्रित होकर घर के आंगन में गिर गई। आनन-फानन में परिजन ने उसे प्राइवेट नर्सिंग होम में ले गए, जहां उनकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार भदौरा बाजार के न्यू मार्केट निवासी किशुन चौरसिया की पत्नी धनवंती देवी (70) सुबह अपनी छत पर कपड़ा सुखाने के लिए जैसे ही पहुंची, बंदरो के झुंड ने उस पर हमला कर दिया, जिससे भागते समय वह अनियंत्रित होकर सीढ़ियों के बीच से सीधे नीचे आंगन में गिरकर बेहोश हो गई। परिवार के लोग आनन-फानन में प्राइवेट नर्सिंग होम में ले गए, जहां मौत हो गई। इस घटना से घर में कोहराम मच गया। बाजारवासियों में शोक छा गया। लोग दुखी मन से आपस में बातें करते रहे कि बाजार में बंदरों का आतंक व्याप्त है। उनकी वजह से आज महिला की जान चली गई। वन विभाग बंदरों को पकड़ने का काम नहीं कर रहा है।

Leave a Reply