अन्य खबरें
गाजीपुर-दो संदिग्ध मौत से गांव सदमे में

गाजीपुर-खानपुर थानाक्षेत्र के सौना गांव में गुरुवार की रात नव बजे सिधारू राम उम्र 65 वर्ष के फांसी पर लटक कर आत्महत्या करने की खबर से गांव वाले उबरे नही थे तब तक शुक्रवार की सुबह योगेंद्र प्रजापति की सबसे बड़ी बेटी काजल के आत्महत्या करने की खबर ने गांववालों को सन्नाटे में डाल दिया। शुक्रवार की भोर में पांच बजे योगेंद्र प्रजापति के पुत्री काजल आयु 15 वर्ष के मुंह से झाग निकलता देख घरवाले सन्न रह गये। काजल को आनन फानन में नजदीकी डॉक्टर के पास ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के परिजनों ने पुलिस को सूचना दिये बगैर शव का दाह संस्कार कर दिया। गांववालों के अनुसार रात में परिजनों द्वारा मारे पिटे जाने के बाद काजल ने कोई विषाक्त पदार्थ खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।