अन्य खबरें

गाजीपुर-तमंचा की नोंक पर लाखों की लूट

गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के जलालाबाद यूनियन बैंक के ठीक सामने सोमवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने तमंचा की नोक पर दो ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों से एक लाख 4 हजार लूटकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस सहित एसपी सिटी, सीओ और क्राइम ब्रांच टीम मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन में जुट गई। घटना के संबंध में बताया गया है कि सुबह करीब साढे़ दस बजे बहलोलपुर निवासी ग्राहक सेवा केंद्र संचालक शैलेंद्र कुमार यादव 57 हजार तथा उसी के ठीक बगल में दुल्लहपुर निवासी विपिन कुमार कन्दू 47 हजार अपने पैसों से भरा बैग लेकर जलालाबाद में स्थित यूनियन बैंक के ठीक सामने टीन शेड में बैठे थे। दोनों ग्राहकों को आधार कार्ड से पैसा दिए थे। इसी दौरान एक बाइक पर दो बदमाश केशरिया गमछा से मुंह बांधे वहां पहुंचे। एक ने बाइक को घुमाकर सड़क की तरफ बाइक मोड़कर स्टार्ट ही खड़ा कर दिया। जबकि दूसरा बदमाश फिनो बैंक संचालक शैलेंद्र कुमार यादव के पास पहुंचा और उस पर तमंचा तानते हुए पैसों से भरा बैग छीन लिया। जबकि विपिन कुमार कन्दू पैसों से भगा बैग शैलेंद्र को दिखाकर सामने हो रहे निर्माणधीण मकान के देखने के लिए गया था। बदमाश ने दोनों बैगों को उठा लिया। इसके बाद स्टार्ट बाइक सवार बदमाश ने अपने साथी से कहा कि गोली मार दो, लेकिन बैग लूट रहे साथी ने कहा पैसा मिल गया छोड़ो। उससे फिनो बैंक संचालक और बगल खड़े कुछ लोग सहम गए। फिर लुटेरों ने कहा कि बैग दे दिया गोली क्यों मारेंगे चलो और वहां से दुल्लहपुर बाजार की तरफ फरार हो गए। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक मनोज तिवारी के साथ ही भुड़कुड़ा क्षेत्राधिकारी सुरेश शर्मा के साथ एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी और क्राइम ब्रांच टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस अधिकारियों से पीड़ितों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने सामने बैंक में लगे सीसी टीवी कैमरा का फुटेज देखा। एसपी सिटी ने बताया कि मामले की छानबीन शुरू कर दिया गया है जल्द ही लूट का पर्दाफाश होगा।

Leave a Reply