गाजीपुर-बीटीसी/डीएलएड परीक्षा में 1136 अनुपस्थित

गाजीपुर-जनपद में चल रही डीएलएड ,बीटीसी छात्रों की विज्ञान विषय की परीक्षा दूसरे दिन प्रथम पाली सम्पन्न हो गयी । उपशिक्षा निदेशक श्री सोमारू प्रधान ने परीक्षा केंद्र रजवंता इंटर कालेज जखनिया एवम स्वामी रामकृष्ण हायर सेकेंडरी स्कूल जाहीं जखनियां का निरीक्षण किया । श्री प्रधान ने बताया कि जनपद में कुल 56 केंद्रों पर विज्ञान विषय में कुल पंजीकृत 12286 मे से 11150 परीक्षा में सम्मिलित हुए जबकि 1136 अनुपस्थित रहे ।
दूसरी पाली गणित एवम तृतीय पाली में सामाजिक अध्ययन की परिक्षा संचालित होगी । जनपद में सभी सेंटरों पर परीक्षा नकल विहीन सुचितापूर्ण परीक्षा हेतु पुलिस तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं जिससे नकल विहीन एवम सुचितापूर्ण सम्पन्न हो रही है । स्टेटिक मजिस्ट्रेट हरिओम प्रताप यादव ने बताया जी स्वामी रामकृष्ण हायर सेकेंडरी स्कूल जाहीं जखनिया में अधिकतर बैक पेपर परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं । इस केंद्र पर 58 परीक्षार्थी में 51 परीक्षार्थी की उपस्थित शेष 7 अनुपस्थित रहे । कोविड का ध्यान रखते हुए छात्रों को थर्मल स्कैन , सेनेटाइज कर कक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जा रहा है।
रिपोर्ट – संवाददाता