गाजीपुर-प्रधान पति की हत्या

गाजीपुर। मरदह थाना क्षेत्र के लहुरापुर गांव में गुरुवार की शाम सनसनीखेज वारदात हुई। बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर प्रधान पति को मौत की नींद सुला दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने बदमाशों की गिरफ्तारी और परिवार की सहायता की मांग को लेकर शव रखकर मरदह-जलालाबाद मार्ग को जाम कर दिया। सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों को समझाने-बुझाने में जुट गई।
घटना के संबंध में बताया गया है कि मरदह क्षेत्र के लहुरापुर की ग्राम प्रधान मंगीता देवी के पति संतोष कुमार (40) बाइक से किसी कार्यवश पनसेरवा चट्टी पर गया था। शाम को करीब पांच बजे वापस घर पहुंचा और बाइक खड़ा करने लगा। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और उस पर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मरदह की तरफ फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर संतोष के परिवार के साथ ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। घायल प्रधानपति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साएं ग्रामीणों ने बदमाशों की गिरफ्तारी और परिवार की सहायता की मांग को लेकर मरदह-जलालाबाद मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। हत्या की जानकारी होते मरदह थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल के साथ ही सीओ महिपाल पाठक सहित दुल्लहपुर और बिरनों थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस अधिकारी ग्रामीणों को समझाने में जुट गए, लेकिन ग्रामीण उच्चाधिकारी को मौके पर बुलाने की जिद्द पर अड़े रहे। देर शाम पौते सात बजे तक जाम जारी रहा और अधिकारी ग्रामीणों को समझाने-बुझाने में जुटे रहे।