अन्य खबरें

गाजीपुर-प्रत्येक शनिवार व रविवार को शिविर लगायेगा बिजली बिभाग

गाजीपुर। विद्युत वितरण मंडल गाजीपुर के तत्वावधान में शनिवार व रविवार को क्षेत्र में जगह-जगह उपभोक्ता सेवा शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें विद्युत उपभोक्ता अपनी विद्युत संबंधी समस्याओं को हल करा सकते हैं। जानकारी देते हुए विद्युत वितरण खंड तृतीय के अधिशासी अभियंता आशीष चौहान ने बताया कि 21 व 22 नवंबर को उपभोक्ता अपने नजदीकी शिविर में आकर अपनी विद्युत संबंधित समस्याओं का निस्तारण अवश्य करा लें एवं बकाया बिल को जमा करके अनावश्यक विद्युत विच्छेदन से बचें। अन्यथा चेकिंग अभियान में बिल बकाया, मीटर बाईपास, अवैध कनेक्शन आदि के लिए पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कराया जाएगा। बताया कि विद्युत वितरण खंड प्रथम गाज़ीपुर में शनिवार को भुड़कुड़ा बाजार, जंगीपुर बाजार, सिधार घाट व रविर को दुल्लहपुर बाजार, देवकठिया गांव, अलावलपुर बाजार में शिविर लगेगा। वहीं वितरण खंड द्वितीय में शनिवार को शाहबाजकुली, रौजा व रविवार को शहर क्षेत्र के प्रकाशनगर व मोहम्मदाबाद तहसील में शिविर लगेगा। विद्युत वितरण खंड तृतीय सैदपुर में शनिवार को परसनी, रामपुर, पहाड़पुर, सिरगिथा व रविवार को परसनी सहित मौधा, करंडा, पहाड़पुर, झोटना में मेगा शिविर लगेगा। विद्युत वितरण खंड चतुर्थ में शनिवार को सुहवल, दिलदारनगर टाउन व रविवार को जमानियां रेलवे स्टेशन व मनियां में शिविर लगेगा।

Leave a Reply