अन्य खबरें
गाजीपुर-बीज के दुकान से लाखों की चोरी

गाजीपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के आलमपट्टी मे स्थित बीज की दुकान से बीती रात चोरों ने अजीबोगरीब चोरी करते हुए लाखों रूपये कीमत के विभिन्न फसलों के बीज पर हाथ साफ कर दिया। अगले दिन पीड़ित ने थाने में मे इस अजीबोगरीब चोरी की तहरीर दी। विजय जायसवाल की आलमपट्टी में बीज की दुकान है। रोज की तरह वो सायंकाल कर्मचारियों संग दुकान बंद कर घर चले गए थे। इस बीच किसी समय चोरों ने ताला तोड़कर अंदर से करीब 5 लाख रूपयों के बीज चोरी कर लिए। अगले दिन जब दुकानदार ने दुकान खोला तो उन्हें पता चला कि उनके दुकान मे चोरी हो गयी है। चोरी का पता चलते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी। वहीं लोग इस अनोखी चोरी की पूरे दिन चर्चा करते रहे और कहते रहे की जिन्दगी में पहली बार बीज की दुकान में चोरी की बात देखा और सुना।