गाजीपुर- भाजपा नें ताकत झोंका

गाजीपुर। आगामी 1 नवंबर को होने वाले स्नातक एवं शिक्षक विधान परिषद चुनाव को लेकर शुक्रवार को भाजपा द्वारा सदर, मरदह, करंडा, देवकली, बिरनो आदि स्थानों पर क्षेत्र पंचायतवार मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सदर में जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षक और स्नातक चुनाव में भाजपा की विजय शिक्षा और जनता के हित में नये मानकों की स्थापना करेगी। कहा कि समुचित व्यवस्था के निर्माण में उत्तर प्रदेश के दोनों सदनों में भाजपा का प्रचंड बहुमत होना बहुत जरूरी है। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुनील सिंह, जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय, अच्छेलाल गुप्ता, सुरेश बिंद, शशिकान्त शर्मा, महेन्द्र नाथ दूबे, रंजीत कुमार आदि रहे। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष गोपाल राय व संचालन प्रवीण सिंह ने किया।
इसी क्रम में मरदह स्थित संत लाखन दास महाविद्यालय में बतौर मुख्य अतिथि एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने शिक्षक और स्नातक मतदाताओं से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि प्रदेश में आम जनता की खुशहाली तथा भय, भूख, भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण के निर्माण मे स्नातक प्रत्याशी डॉ. केदारनाथ सिंह एवं शिक्षक उम्मीदवार चेतनरायन सिंह की जीत सहायक होगी। जितेंद्र नाथ पांडेय, श्यामराज तिवारी, धनंजय चौबे, चंद्रभान सिंह, प्रमोद राय, आशुतोष चौबे, प्रवीण पटवा आदि रहे। मंडल अध्यक्ष राजेश चौहान ने अध्यक्षता व संचालन शशिप्रकाश सिंह ने किया।
नंदगंज स्थित रेनबो माडर्न विद्यालय में विधायक डॉ. संगीता बलवंत ने कहा कि डॉ. केदारनाथ सिंह एक ऐतिहासिक प्रत्याशी हैं जो लगातार तीसरी बार इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। कहा कि बीते चुनाव में स्नातक क्षेत्र प्रतिनिधि के रुप में पूरे प्रदेश में भारी अंतर से चुने गए थे, जिससे उनकी लोकप्रियता साबित होती है। भानु जायसवाल, जगदीश चौहान, रविंद्र श्रीवास्तव आदि रहे।