अन्य खबरें

गाजीपुर-छात्रवृत्ति आवेदन हेतू अन्तिम तिथि

ग़ाज़ीपुर 02 जनवरी 2021। शैक्षिक सत्र 2020-21 में पूर्वदशम् छात्रवृत्ति ( कक्षा 9-10 ) योजनान्तर्गत शासन द्वारा निर्धारित संशोधित समय सारिणी के अनुसार ऐसे छात्र – छात्राएँ जिनके द्वारा अभी तक छात्रवृत्ति आवेदन पत्र नहीं भरा गया है, उन्हें आनलाईन आवेदन भरे जाने की अन्तिम तिथि 21 जनवरी, 2021 तक निर्धारित की गयी है, एवं वांछित अभिलेखों सहित ऑनलाइन भरे गये आवेदन पत्रों को संस्था पर जमा करने की अन्तिम तिथि 27 जनवरी, 2021 है। छात्र- छात्राओं द्वारा जमा किये गये आवेदन पत्रों वाछित संलग्नकों को संस्था द्वारा विद्यालय के मूल अभिलेखों से मिलान करते हुए ऑनलाइन रिसीव एवं वेरीफाई करने की अन्तिम तिथि 02 फरवरी, 2021 निर्धारित किया गया है। अतः उक्त सम्बन्ध में जनपद के समस्त पूर्वदशम् शिक्षण संस्थाओं ( कक्षा 9-10 ) एवं छात्र – छात्राओं को सूचित किया जाता है कि जिनके द्वारा अभी तक छात्रवृत्ति आवेदन पत्र नहीं भरा गया है , वह छात्र – छात्रा दिनांक 21 जनवरी, 2021 से पूर्व तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते हुए . ऑनलाइन भरे गये आवेदन पत्र को वांछित अभिलेखों सहित 27 जनवरी, 2021 से पूर्व संस्था पर जमा करना सुनिश्चित करें , अन्यथा वह छात्रवृत्ति योजना के लाभ से वंचित हो जायेगे।

Leave a Reply