अन्य खबरें

गाजीपुर-एसडीओ विद्युत के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गाजीपुर- गहमर थाना क्षेत्र के भतौरा निवासी गंगोत्री देवी ने एसडीओ विद्युत पर धमकी देने सहित कई गंभीर आरोप लगाते हुए गहमर कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर वैधानिक कार्यवाही की मांग किया था , लेकिन गहमर कोतवाली ने पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर जब कोई कार्यवाही नहीं किया तो पीड़िता ने न्यायालय से न्याय की गुहार लगाई ।पीड़िता की शिकायत का संज्ञान लेते हुए न्यायालय ने गहमर कोतवाली पुलिस को तत्काल मुकदमा दर्ज जांच करते हुए कार्यवाही का आदेश दिया।गंगोत्री देवी ने कोर्ट को बताया कि बीते 1 अगस्त को उनके पति का देहांत हो गया 13 अगस्त को उनके स्वर्गीय पति की तेरहवीं थी और 14 अगस्त की शाम एसडीओ विद्युत सहित चार लोग उनके घर पहुंचे और जबरदस्ती उनके घर मे घुस गये।उस समय उनके दोनों पुत्र घर से बाहर कहीं गए हुए थे। एसडीओ विद्युत तथा चारों लोगों को उनके द्वारा मना करने के बावजूद घर के अंदर प्रवेश कर गए।गंगोत्री देवी का आरोप है कि घर के अन्दर घुस कर एसडीओ ने बिजली का अधिक लोड दिखाते हुए रू० 20 हजार मांगने लगे और नहीं देने पर बिजली चोरी में एफआईआर दर्ज करने की धमकी दी। इसी बीच उनके छोटे पुत्र मौके पर पहुंचे और कनेक्शन बैध होने तथा जुलाई माह में ही बकाया विद्युत बिल जमा किए जाने की जानकारी देते हुए, एसडीओ के कृत्य का विरोध किया।इस पर एसडीओ विद्युत दिलदारनगर सत्यनारायण प्रसाद आग बबूला हो गए तथा गंगोत्री देवी और परिवार को अपशब्द बोलते हुए केस में फंसाने की धमकी देने लगे।एसडीओ के इस व्यवहार से दुखी पीड़िता ने गहमर कोतवाली में दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही हेतु प्रार्थना पत्र दिया।गहमर पुलिस द्वारा कोई संज्ञान नहीं लेने पर पीड़िता ने भारतीय दंड विधान की धारा 156 /3 के तहत कोर्ट में मुकदमा दायर किया।इसके बाद कोर्ट ने एसडीओ विद्युत दिलदारनगर सत्यनारायण प्रसाद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही का आदेश दिया।

Leave a Reply