गाजीपुर-विभाग ने कराया 17 पर एफआईआर

गाजीपुर। विद्युत विभाग द्वारा चयनित हाई लॉस फीडर के पीपनार मोड़ (मरदह) व बोगना में बिजलेंस और विभाग के संयुक्त नेतृत्व में मंगलवार को विद्युत चेकिंग की गई। इस दौरान 51 कनेक्शनों को चेक किया गया। चेकिंग में 19 बड़े बकाएदार उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया। 8 लोगों का विद्युत भार बढ़ाया गया। इसके साथ ही बिजली चोरी करते पाए जाने पर सात और बकाया पर पूर्व में काटे गए कनेक्शन को बिना बकाया भुगतान किए पुनः जोड़कर चलाते पाए जाने पर 17 लोगों के खिलाफ धारा 138बी में एफआईआर दर्ज कराया गया। 95000 बकाया जमा कराया गया। चेकिंग टीम में उपखंड अधिकारी अभिषेक राय, विपिन पटेल, इंस्पेक्टर ए.के. सिंह, अवर अभियंता नीरज सोनी, बिजलेंस जेई पंकज चौहान, अजीत चौबे, शिवराज भारद्वाज, प्रमोद चौबे, राधेश्याम, गामा यादव, अखिलेश यादव जितेंद्र सिंह, राकेश अनुरागी, सुमित, श्रीप्रकाश सहित अन्य विभागीय संविदा कर्मी मौजूद शामिल थे।