अन्य खबरें

गाजीपुर-नहीं थम रहा थानेदार के खिलाफ आक्रोश

गाजीपुर-8 जनवरी 2021 को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा गाजीपुर के प्रदेश महामंत्री रवि सिंह एवं जिला अध्यक्ष श्री राजकुमार सिंह के नेतृत्व में सादात ब्लाक के कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्राधिकारी सैदपुर को पत्रक सौंपा गया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष ने बताया कि 3 जनवरी को बहरियाबाद थाने के अंदर आपको थाना प्रभारी बहरियाबाद एवं मुंशी श्रवण कुमार के खिलाफ लिखित रूप में प्रार्थना पत्र एवं उनके द्वारा विनीत सिंह के साथ मारपीट का पूरा सबूत आपके समक्ष पेश किया गया तथा जनमानस के द्वारा यह मांग की गई कि इन दोनों लोगों को यहां से हटा कर जांच की जाए तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए तथा मांग की गई कि थाना प्रभारी बहरियाबाद रामनिवास एवं मुंशी श्रवण कुमार जोकि घटिया मानसिकता के शिकार है और जिस थाने पर रहे है वहां वहां उन्होंने पुलिस की छवि को कलंकित करने का कार्य किया है। अतः इनको किसी थाने में ना भेजा जाए बल्कि लाइन हाजिर किया जाए ताकि पुलिस की छवि को कलंकित न कर सके। जिस पर आप द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि तीन दिन के भीतर दोषियों के खिलाफ जांच कराकर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।लेकिन आज 8 दिन होने के उपरांत भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। मुंशी श्रवण कुमार को लाइन तो भेजा गया लेकिन थाना प्रभारी जस के तस बने हुए हैं और वह रात दिन यह प्रयास कर रहे हैं कि विनीत सिंह को हरिजन एक्ट के तहत फसाया जा सके, इनके थाना पर रहते हुए ऐसा संभव हो सकता है।इसको लेकर जनता में असंतोष फैल रहा है और जनता फिर एक बार आंदोलन के माध्यम से सड़क पर उतरने के लिए उत्तेजित हो रही है।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल कार्रवाई की जाए अन्यथा रविवार को 10 जनवरी को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा गाजीपुर के कार्यकर्ता एवं स्थानीय जनता फिर से थाने का घेराव करने का कार्य करेगी। जिसकी सारी की सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।। इस मौके पर जिला संगठन मंत्री हैप्पी सिंह सादात ब्लाक अध्य्क्ष पंकज सिंह, मनीष सिंह राहुल सिंह देवकली ब्लाक अध्य्क्ष अभिषेक सिंह व् टीम, बिनीत सिंह, अमन सिंह (मीडिया प्रभारी), आशीष सिंह, सन्नी सिंह व् और भाई मौजूद रहे।

Leave a Reply