अन्य खबरें
गाजीपुर-कोचिंग से आते समय किशोर की दुर्घटना मे मौत

गाजीपुर- नंदगंज थाना क्षेत्र के देवकली ब्लाक मोङ के समीप सुबह 9 बजे के लगभग कोचिंग जाते समय कार व साइकिल मे टक्कर से बङहरा निवासी शिवम यादव आयु 16 वर्ष पुत्र सर्वेश यादव गंभ्भीर रुप से घायल हो गया। उसे उपचार हेतू तत्काल सैदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। शिवम की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के पश्चात वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।परिजन उसे उपचार हेतू वाराणसी लेकर जा रहे थे कि उसकी रास्ते मे ही मौत हो गयी।शिवम सर्वेश यादव का पुत्र था जो कोचिंग पढने हेतु देवकली आया थ वह कक्षा 8 का छात्र था।दुर्घटना के बाद कार चालक कार छोङकर फरार हो गया ।घटना की जानकारी मिलते ही नंदगंज के थानाध्यक्ष राकेश सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त कार को सङक के बीच से हटाकर किनारॆ लगवाया।