अन्य खबरें

गाजीपुर-बिजली विभाग सुनता ही नहीं

गाजीपुर-बहरियाबाद क्षेत्र के कबीरपुर गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर के अंदर बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर लगा दिये जाने तथा स्कूल के ऊपर से हाईटेंशन तार गुजरने की वजह से कभी भी भीषण हादसा होने की आशंका बनी हुई है। इस बाबत प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार ने गाजीपुर टुडे को बताया कि कई बार बिजली विभाग से तथा शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों से इस बात की लिखित शिकायत की गई। बिजली विभाग ने कई बार जांच भी किया लेकिन इसके बावजूद बिजली विभाग द्वारा परिसर से न ट्रांसफार्मर अन्यत्र स्थानांतरित किया और न ही विद्यालय के उपर से गुजर रहा हाईटेंशन तार ही हटाया गया।विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामकुमार राम ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्यामसुंदर जयसवाल ने भी बालकों की सुरक्षा हेतू शिक्षा और बिजली विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर इस गंभीर समस्या की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया लेकिन विभाग ने ना तो ट्रांसफार्मर हटाने की जहमत उठाईऔर न ही तार हटाया।

Leave a Reply