अन्य खबरें

गाजीपुर-डीजी जेल के हाथों पुरस्कृत हुई अपराध निरोधक समिति

गाजीपुर-गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के डीजीपी/ डीजी कारागार श्री आनंद कुमार आईपीएस ने उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के चेयरमैन डॉ उमेश शर्मा, प्रांतीय सचिव मयंक गुप्ता को पूरे प्रदेश की कारागारों में विशिष्ट सेवा प्रदान करने एवं मानवता के लिए किए गए कार्यों से कीर्तिमान स्थापित करने हेतु एवं प्रदेश की कारागार में निरुद्ध बंदियों के उत्थान हेतु दी गई विशिष्ट सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और आशा व्यक्त की कि भविष्य में चेयरमैन के नेतृत्व में सभी टीमों का सहयोग लेते हुए बेहतरीन सेवाएं प्रदान करेंगे।कारागार विभाग के सभी अधिकारियों ने समिति के कार्यो को सराहा है।

जिला कारागार प्रशासन गाजीपुर में बेहतरीन सहयोग के लिए जिला सचिव अभिषेक सिंह व जोन सह सचिव मयंक सिंह को सराहनीय सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और पूरे प्रदेश मे समिति के लगभग 11 जिला कारागार की स्थानीय इकाइयों को सम्मानित भी किया गया।चेयरमैन उमेश शर्मा वाइस चेयरमैन राजीव गौतम ,वीरेंद्र शर्मा तथा प्रांतीय सचिव मयंक गुप्ता ने सभी टीमों व सचिवों को बधाई दिया। जेल अधीक्षक द्वारा डिप्टी जेलर दुर्गेश प्रताप सिंह व डिप्टी जेलर कमल चंद को कोरोना के समय स्थाई व अस्थाई जेल में बेहतरीन कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया साथ ही जेल अधीक्षक राजेंद्र कुमार द्वारा उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के जिला सचिव अभिषेक सिंह व सचिव मयंक सिंह को उनके द्वारा जिला कारागार गाजीपुर में किए गए सहयोग कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिला सचिव अभिषेक सिंह व उनकी टीम द्वारा जेल अधीक्षक राजेंद्र कुमार, डिप्टी जेलर दुर्गेश प्रताप सिंह,डिप्टी जेलर कमल चंद, शिक्षक धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति जेल मैन्युअल के अंतर्गत कार्य करती है।

Leave a Reply