अन्य खबरें

गाजीपुर-सासु की पीटाई कर बहु फरार

गाजीपुर-मामला दुल्लापुर थाना क्षेत्र के हरदासपुर कला गांव के चौबे का पुरा का है ।एक 62 वर्षीय वृद्ध महिला किस्मतिया देवी पत्नी पंचम राजभर गांव के खेत में आलू की खुदाई कर रही थी। घर में पहले से अपने साथ से खार खाए बहू बिंदु देवी ने मौके का फायदा उठाकर अपने मायके पक्ष से अपनी मां राधिका देवी,बहन सहित अन्य कई लोगों को फोन पर घर बुला लिया था।मायके पक्ष की महिलाओं ने खेत से आते ही बूढ़ी महिला को मारना पीटना शुरू कर दिया।बृद्ध महिला के साथ मारपीट का शोरगुल सुनकर बीच-बचाव करने पहुंचे आसपास लोगों पर भी उन सब महिलाओं ने अश्लील शब्दों का प्रहार किया। बृद्ध ने पुलिस चौकी पर प्रार्थना पत्र देकर अपने जानमाल के रक्षा की गुहार लगाया है।। जानकारी के अनुसार सोनबरसा गांव की वृद्ध महिला किस्मतिया देवी के पुत्र रामसेवक आयु 32 वर्ष की शादी स्थानीय पुलिस चौकी के तांती गांव के सजनू राजभर की पुत्री बिन्दू राजभर के साथ हुई है। घायल साथ किस्मतिया देवी का आरोप है कि जब उसने अपनी बहू को अपने अमर्यादित आचरण पर अंकुश लगाने के लिए कहा तो बहू ने मायके से अपने मां,बहन सहित अन्य महिलाओं को बुलाकर अपनी बूढ़ी सास की जमकर धुनाई कराई और ससुराल से कीमती आभूषण ले मायके पक्ष के साथ फरार हो गई।

Leave a Reply