अन्य खबरें

गाजीपुर-उफ ! अश्विनी के साथ ये क्या हो गया ?

गाजीपुर नंदगंज रेलवे स्टेशन के पास सोमवार की सुबह एक युवक चलती ट्रेन से उतरने के चक्कर में नीचे गिर पड़ा,जिससे उसकी एक टांग कट गई। ट्रेन के गार्ड की नजर जब उस युवक पर पड़ी तो उसने नंदगंज स्टेशन मास्टर को इसकी तत्काल सूचना दिया। स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंचे आरपीएफ के जवानों ने आसपास के लोगों की मदद से युवक को नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंदगंज पहुंचाया,अत्यधिक रक्तस्राव होने से उसके गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

नंदगंज थाना क्षेत्र के बाघी गांव निवासी अश्वनी कुमार बिन्द आयु 20 वर्ष पुत्र सुरेश बिन्द सीआरपीएफ में भर्ती होने के लिए दिल्ली गया था। सोमवार की सुबह सुहेलदेव एक्सप्रेस ट्रेन से वह वापस अपने गांव लौट रहा था, इसी बीच सुबह करीब 9:00 बजे ट्रेन जब नंदगंज स्टेशन के पास पहुंची तो वह चलती ट्रेन से उतरने लगा। लेकिन नंदगंज मे ट्रेन का स्टॉपेज ना होने के चलते ट्रेन धीमी गति मे आगे बढ़ती चली गई।इसी बीच अश्विनी ट्रेन से उतरने लगा, इसी चक्कर में उसका पैर फिसला और वह ट्रेन के नीचे आ गया और उसका पैर कट गया। जिसके बाद उसे नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नंदगंज में भर्ती कराया गया। लोगों के अनुसार स्थानीय स्टेशन पर स्टॉपेज न होने से उस युवक को सीधे गाजीपुर सिटी स्टेशन पर ट्रेन से उतरना होता और फिर किसी अन्य साधन से नंदगंज आकर बाघी अपने गांव जाना होता लेकिन उसने समय बचाने के चक्कर में ऐसा किया।वही मौके पर पहुंचे लोगों ने 108 एंबुलेंस को फोन किया लेकिन वो करीब आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची। जिस पर लोग उसे लेकर अस्पताल गए, पुलिस ने उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी।

Leave a Reply