अन्य खबरें

गाजीपुर-केबल के गड्ढे में गिरने से मौत

गाजीपुर- सदर कोतवाली क्षेत्र के गाजीपुर घाट स्टेशन स्थित फूलपुर गांव के पास केबल डालने के लिए खोद कर छोडे गये गड्ढे मे गिर कर एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के घाट स्टेशन के पास स्थित फूलपुर मे मजदूरों द्वारा केबल डालने के लिए खोद कर छोडे गये गड्ढा मे एक स्थानीय निवासी युवक विनोद की बीती रात गड्ढे मे गिरने से मौत हो गयी। घटना की जानकारी होते ही मौके पर सदर कोतवाली पुलिस पंहुची तथा ग्रामीणों की मदद से विनोद को गड्ढे से बाहर निकाल कर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लेकर आयी, लेकिन जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने परीक्षण के उपरांत विनोद को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त हो गया। आज सुबह ग्रामीणों ने गड्ढा खोदने वाले मजदूरों को बंधक बना लिया और मुआवजे की मांग करने लगे।ग्रामीणों ने बताया कि विनोद बहुत ही गरीब परिवार से था, उसका इस समय क्रिया कर्म करने के लिए भी कोई सामने दिखाई नहीं दे रहा है।ऐसे में इस गरीब का अंतिम क्रिया कर्म और दाह संस्कार कैसे होगा ? यदि मुआवजा मिल जाता उसका दाह संस्कार के साथ ही तेरहवीं की भी व्यवस्था आसानी से हो जाती।ग्रामीणों ने बताया कि वह ननिहाल में रहता था और परिवार का अकेला ही सदस्य था।जगह-जगह गड्ढा खोदकर छोड़ देना आम लोगों के लिए कितना जानलेवा साबित हो रहा है इसका नजारा खुद विनोद की मौत है।इस लापरवाही के लिए कौन जिम्मेदार है यह सोचनीय बिषय है। प्रशासन ऐसी लापरवाही बरतने वालों पर कब सख्त होगा।

Leave a Reply