गाजीपुर-सिधौना की क्रिकेट टीम ने किया फाइनल मे प्रवेश

गाजीपुर-नेशनल इंटर कॉलेज कासिमाबाद के ग्राउंड पर खेला जा रहा शहीद शशांक सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान , आज प्रथम सेमीफाइनल मैच सिधौना और गाजीपुर एकादश की टीमों के मध्य खेल खेला गया ।सिधौना की टीम ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने करने का निर्णय किया। बल्लेबाजी करने के लिए गाजीपुर एकादश को आमंत्रित किया। इस मैच में गाजीपुर एकादश ने 20 ओवरों में 207 रनों का लक्ष्य सिधौना की टीम को दिया। गाजीपुर के राहत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी में 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 70 रनों की पारी खेली ।जवाब में खेलने उतरी सिधौना की टीम के संदीप ने नाबाद 39 गेंदों में 88 रनों की पारी खेली। सम्राट ने 34 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली। इस मैच में सिधौना ने मात्र 18 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।इस जीत के साथ ही सिधौना ने फाइनल में प्रवेश किया।आज के मैच मे मैन ऑफ द मैच का खिताब संदीप को दिया गया। आज के मैच का उद्घाटन सपा नेता ,प्रधान और ठेकेदार रविन्दर यादव और प्रधान शिवमुनी यादव ने किया। मैच के दौरान क्षेत्र के राजेश सिंह, मनोज गुप्ता प्रधान सुकहां, विजय यादव, राजपूत बस के मालिक राजेश सिंह, सुरेंद्र सिंह सिगेंरा, मनोज यादल महिपालपुर रहे। रिपोर्टर-रजनीश सिह