अन्य खबरें

गाजीपुर-बहन के घर पंहुचने से पुर्व मौत

गाजीपुर- सैदपुर थाना क्षेत्र के मसूदपुर गांव में शुक्रवार की दोपहर तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आकर बहन के ससुराल जा रहे युवक की दर्दनाक मौत हो गई।दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं दुर्घटना के बाद चालक फरार हो गया। फुलवारी गांव निवासी विजय कुमार आयु 23 वर्ष पुत्र अंगद राम आईटीआई में अंतिम वर्ष का छात्र था। शुक्रवार की दोपहर साइकिल से अपनी बहन के अमीरहां स्थित ससुराल जा रहा था कि तथी उधर से गुजर रहा तेज रफ्तार ट्रैक्टर उसको रौदते हुए भागने लगा और आगे जाकर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। इधर गंभीर रूप से घायल विजय को परिजन लेकर सैदपुर सीएचसी पर आए जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई ।दो भाइयों व दो बहनों में सबसे छोटे विजय की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इधर घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर टैक्टर को थाने ले आई।

Leave a Reply