गाजीपुर-शम्मी 15 मार्च से क्यों देगें धरना

गाजीपुर-आज 1 मार्च 2021 को नगर के प्रमुख समाजसेवी विवेक कुमार सिंह शम्मी के नेतृत्व में स्टेशन अधीक्षक सिटी रेलवे स्टेशन गाजीपुर को जाम की समस्या से जूझ रहे शहर को निजात दिलाने हेतु फुल्लनपुर रेलवे क्रासिंग पर तत्काल अण्डरपास का निर्माण कराने के लिए ज्ञापन सौंपा गया।
उन्होनें बताया कि विगत सात वर्षो में भारत सरकार रेल मंत्रालय द्वारा गाजीपुर जिले के अन्दर जनआवश्यकताओं को देखते हुए दर्जनों नई ट्रेनों का परिचालन, दोहरीकरण, वाशिंगपिट निर्माण, दर्जनों क्रासिगों पर ओवरब्रिज एवं अण्डरपास का निर्माण कराया गया। जबकि गाजीपुर रेलवे स्टेशन से लगभग 100 मीटर पश्चिम में अन्धऊ-लंका बाईपास मार्ग स्थित है। जिसके आस-पास लगभग एक लाख की शहरी एवं ग्रामीण आबादी निवास करती है तथा इस मार्ग का उपयोग अन्य जनपदवासियों द्वारा भी किया जाता रहा है। इस मार्ग से कर्मचारी, स्कूल जाने वाले बच्चे तथा आस-पास जनपद के मरीज जिनको वाराणसी या अन्यत्र जनपदों या प्रान्त में जाना होता है इस मार्ग का प्रयोग करते है। साथ ही जब भी जनपद में वी.आई.पी. अथवा वी.वी.आई.पी. का अन्धऊ हवाई अडडे पर आगमन होता है तब भी इसी मार्ग का उपयोग जिला मुख्यालय ले जाने के लिए किया जाता है परन्तु रेलवे प्रशासन के शिथिलता के कारण आज तक फुल्लनपुर क्रासिंग पर अण्डरपास/ ओवरब्रिज के निर्माण का कोई भी प्रस्ताव अब तक रेल मंत्रालय को नही भेजा गया है। रेलवे स्टेशन के पश्चिम में तैयार वाशिंगपिट तथा ट्रेनों की संख्या बढ़ने के कारण यह क्रासिंग प्रायः बन्द रहती है। जिसके चलते समस्त जनपदवासियों को भारी आबादी एवं व्यस्ततम मार्ग होने के चलते भारी जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है और निकट भविष्य में यह समस्या और भी गंभीर होने की संभावना है।
आज प्रतिनिधि मण्डल ने स्टेशन अधीक्षक को पत्रक के माध्यम से चेताया कि अगर 15 दिनों के अन्दर रेल मंत्रालय से पत्राचार करके उक्त समस्याओं का निदान नही निकाला गया तो हम सभी जनपदवासी स्टेशन परिसर के सामने दि0-15-03-2021 से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होगें जिसकी सारी जिम्मेदारी रेलवे प्रशासन तथा जिला प्रशासन की होगी। प्रतिनिधि मण्डल में वर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष अनुज कुमार भारती, पूर्व प्रधान गोंडा देहाती सोनू यादव जी, छात्रनेता रोहित खरवार, पूर्व महामत्री राजेश प्रजापति पप्पू, अनुज यादव छात्रनेता, शिवा यादव, इमरान अंसारी, शुभम श्रीवास्तव, शशंाक पाण्डेय, इन्दीवर वर्मा, विशाल खरवार, अनिल सिंह, मनोज सिंह आदि लोग उपस्थित थें।