गाजीपुर-सक्रिय है फाटक के चेयरमैनी में खामोश किलर

गाजीपुर-जिला पंचायत चेयरमैन के हर चुनाव में मोहम्मदाबाद का फाटक अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। चेयरमैन के चुनाव से पहले फाटक अपने उम्मीदवारों को खामोशी से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ता है और जितात भी है। फाटक के उम्मीदवारों के बारे मे सदस्य के चुनाव के समय किसी को कुछ पता नहीं चलता लेकिन जब चेयरमैन के चुनाव की बात आती है तो फाटक अपने विजयी जिला पंचायत सदस्यों को इकठ्ठा कर अपना एक अलग खेमा बना कर बैठ जाता है, और जिसको भी जिला पंचायत का चेयरमैन बना होता है चाहे वह किसी भी राजनीतिक दल का उम्मीदवार हो यदि उसे चेयरमैन बनना है तो मुहम्मदाबाद के फाटक के शर्तें को स्वीकार करना ही पडता है। अबतक लगभग 20-25 वर्षों का इतिहास तो यही कहता है। फाटक के प्रबल बिरोधी मुडियार निवासी बाहुबली त्रिभुवन सिंह के भतीजे स्वर्गीय अनिल सिंह को भी चेयरमैन बनने के लिए फाटक पर जाना पडा लेकिन बात नहीं बनी और स्व०अनिल सिंह को चेयरमैन पद से हांथ धोना पडा। स्व०अनिल सिंह की हार बहन कुमारी मायावती के दरबार तक में उठी। उस समय स्व०अनिल सिंह बसपा के घोषित चेयरमैन पद के प्रत्याशी थे और फाटक भी बसपा की क्षत्रछाया मे था।